परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हुसैनगंज प्रखंड अंतर्गत विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में होने वाली वर्ग 1 से 8 तक की मूल्यांकन परीक्षा कोरोना वायरस से बचाव के चलते सरकार ने अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। ज्ञात हो कि यह परीक्षा 16 मार्च से सभी विद्यालयों में होनी थी। सभी बच्चे मूल्यांकन की
तैयारी में जुट गये थे। ज्ञात हो कि दिसंबर और जनवरी का महीना शीतलहर के
कारण विद्यालय बंद रहा, जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई व पठन पाठन बाधित
रही। वही फरवरी के प्रथम सप्ताह से इंटरमीडिएट व मैट्रिक की परीक्षा चलती
रही थी। सभी शिक्षक परीक्षा ड्यूटी में चले गए थे। इसी दौरान जिले के
नियोजित शिक्षकों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन
हड़ताल पर चले गए हैं, इससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को पठन पाठन
बाधित होने के कारण उनकी परीक्षा की तैयारियां जैसे तैसे हुई थी। जब
बच्चों को मूल्यांकन परीक्षा के लिए तैयारी चल रही थी कि बिहार सरकार
द्वारा खबर प्रकाशित किया गया कि कोरोना वायरस से छात्रों को सुरक्षित
रहने के लिए सभी प्रकार की परीक्षाएं व अन्य गतिविधियों पर अगले आदेश तक
स्थगित रहेगी।
कोरोना वायरस के भय से मूल्यांकन परीक्षा अगले आदेश तक रद
विज्ञापन