परवेज अख्तर/सिवान : जिले में हुई बारिश ने ईट भट्ठा संचालकों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। बारिश का पानी जमा होने से ईट भट्ठों पर लाखों की संख्या में
बनी कच्ची ईटें खराब हो चली है। जिसके चलते भट्ठा संचालकों को भारी
नुकसान उठाना पड़ रहा है और उनके सामने आर्थिक संकट तक खड़ा हो गया है।
भट्ठा संचालकों को कहना है कि ईट भट्ठों पर पिछले दिनों कच्ची ईट तैयार
करने का काम जोर-शोर से चल रहा था। भट्ठों पर लाखों की संख्या में कच्ची
ईटें भी तैयार की गई। जिनको पकाने की तैयारी में भट्ठा मालिक लगे हुए थे।
लेकिन इस बीच पिछले दिनों हुई बारिश ने इन कच्ची ईटों को नष्ट कर दिया।
इस मामले को लेकर उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिलने का भी मन
बना लिया है, ताकि नुकसान की बात प्रशासनिक अधिकारियों व सरकार तक
पहुंचाई जा सके।
विज्ञापन