परवेज अख्तर/गोपालगंज :- मीरगंज शहर के मिल रोड स्थित वार्ड नंबर 10 के एक घर में छत पर कपड़ा पसारने के लिए गया एक 10 वर्षीय लड़का बिजली के चपेट में आ गया। जिसे बचाने गई मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं जख्मी बच्चे को इलाज के लिए परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे घर भेज दिया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस द्वारा मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि मीरगंज शहर के मिल रोड स्थित वार्ड नंबर 10 निवासी अली हसन मियां ठेला पर फल बेचने का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह उनका 10 वर्षीय बेटा रुस्तम अली कपड़ा पसारने के लिए अपने छत पर चढ़ा हुआ था। इसी दौरान छत से निकले लोहे के रड में किसी तरीके से बिजली के प्रभावित हो जाने से वह उसके चपेट में आकर बुरी तरीके से झुलसने लगा। बेटे को छटपटाते देख छत पर चढ़कर बेटे को बचाने गई मां भी बिजली के चपेट में आ गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं झुलसे बेटे को इलाज के लिए लोगों द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों द्वारा उसे घर भेज दिया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना के बाद से मृतक महिला के घर पर चीख-पुकार मची हुई थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर वार्ड पार्षद ताराचंद साह के द्वारा पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपए की राशि दी जाएगी। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से मिलने वाले चार लाख रुपए की राशि देने के लिए भी सरकार से मांग किया जाएगा।
मीरगंज में करंट के चपेट में आए बेटे को बचाने गई महिला की मौत, लड़का झुलसा
विज्ञापन