परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर गांव में शुक्रवार की रात्रि चोरों ने चार घरों को निशाना बनाते हुए 50 हजार रुपये व चार मोबाइल समेत करीबएक लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। इस मामले में पीड़ितों विकास कुमार सिंह, चंद्रमा प्रसाद निषाद, संदीप कुमार सिंह, उपेंद्र यादव ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिए गए आवेदन में घर मे पीछे से घुस कर 50 हजार नकद, चार मोबाइल, गैस सिलेंडर, बर्तन, मंगलसूत्र की चोरी कर ली है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन