कोरोना वायरस के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूक
परवेज अख्तर/गोपालगंज:- देश में फैले कोराना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए अगले आदेश तक श्री बांके बिहारी मंदिर दर्शनार्थियों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष ए .के .पांडेय ने बताया कि भीड़ इकट्ठा होने पर कोरोना वायरस के फैलने का खतरा है इस को ध्यान में रखते हुए ऐसा फैसला लिया गया है इस बीच मंदिर का पूजा अर्चना पुजारी के द्वारा की जाएगी तथा भोग भी विधिवत लगता रहेगा । प्रबंध समिति ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि मंदिर पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वे घरों से कम से कम निकले और सेल्फ आइसोलेशन में रहे ताकि इसी प्रकार का संक्रमण न फैले और कोई भी संदिग्ध व्यक्ति पाया जाता है तो इसकी सूचना तुरंत सदर अस्पताल या हुसैनगंज अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी जाए ताकि उसका समुचित इलाज हो सके। इस अवसर पर अधिवक्ता अरविंद कुमार पांडेय , लालबाबू पांडेय अजय यादव हरि शाह मैनेजर साहब अनिरुद्ध गुप्ता समेत तमाम समिति के सदस्य मौजूद थे।