परवेज़ अख्तर/सिवान:- वाराणसी मंडल के सभागार में शुक्रवार को रेल मंडल के आरपीएफ की अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता वाराणसी के मंडल सुरक्षा आयुक्त आरके शर्मा ने की। बैठक में रेल मंडल के घटित अपराध से जुड़े मामलों की समीक्षा की गई। साथ ही सभी आरपीएफ पोस्ट में दर्ज आपराधिक फाइलों के बारे चर्च हुई। जिसमें वाराणसी मंडल के अंतर्गत बिहार क्षेत्र के छपरा, सिवान और थावे के निरीक्षक भी उपस्थित रहे । क्राइम मीटिंग में आरके शर्मा ने आरपीएफ के प्रभारियों को ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरतनेका आदेश दिया जबकि रेलवे में अपराधियों की गतिविधियों पर नजर दौड़ाने और रोकथाम के लिए कानूनी कार्रवाई करने का सख्ती से पालन करने को कहा। उक्त गोष्ठी पर आरपीएफ प्रभारी अजय कुमार सिंह को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि स्टेशन सुरक्षा व्यवस्था सही हो।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
यात्रियों की सुरक्षा में कोताही न बरतें : आयुक्त आरपीएफ
विज्ञापन