सिवान शहर में दिखने लगा लॉकडाउन का प्रभाव

0
curfue

परवेज अख्तर/सिवान : देश में लॉक डाउन घोषित किए जाने के बाद लोगों ने अपने आप को पूरी तरह घरों में कैद कर लिया है। जनता सड़कों पर न आए इसलिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। जिलेवासियों की समस्याओं के निदान के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर दिखा रहा है। लॉकडाउन के नौवें दिन भी जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र के लोग घरों में रहे और बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। राशन की दुकानों, सब्जी मंडी और पूजन सामग्री की दुकानों पर लोग खरीदारी करते हुए नजर आए। जिले में कोरोना
वायरस संक्रमित लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव मिलने के बाद प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। इस दौरान प्रभावित प्रखंड क्षेत्रों में प्रशासनिक सतर्कता भी बढ़ा दी गई है। रोजाना की तरह लोग सब्जी मंडी में पहुंचे। इस दौरान बाजारों में मौजूद पुलिस लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का निर्देश देते रही। उधर, शहर के कई चौक-चौराहों पर आवाजाही पर सख्ती बरती जा रही है। बेवजह बाहर निकलने वालों पर सख्ती बरती जा रही है। पुलिस-प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि बिना जरुरत के घर से बाहर न निकलें। जरुरत की कई सामानों की होम डिलिवरी की जा रही है। ऐसे में बहुत ज्यादा जरुरत हो तभी लोग घरों से बाहर निकलें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एनुअल क्लोजिंग को ले बैंकों में नहीं हुआ काम

एनुअल क्लोजिंग डे के कारण बुधवार को जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बैंक में ग्राहकों के काम नहीं हुए। एलडीएम नरेंद्र
कुमार ने बताया कि गुरुवार को रामनवमी का अवकाश रहेगा। इस कारण लोगों को एटीएम का हीं सहारा लेना पड़ा। लॉकडाउन के कारण बाजारों में लोगों की भीड़ ना के बराबर रह रही है।