सिवान में मिले चार कोरोना संक्रमित मरीज – जानिए पूरा डिटेल्स

0
corona patient

परवेज अख्तर/सिवान : जिले में मंगलवार की शाम एक साथ चार लोग कोरोना के संक्रमित पाए गए। ये सभी अलग अलग प्रखंडों के निवासी हैं। आरएमआरआइ के निदेशक डॉ. प्रदीप दास ने संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की। इनमें एक मरीज दरौली, एक हसनपुरा और दो बड़हरिया प्रखंड के गांव के रहने वाला है। संक्रमितों के पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। देर शाम डीएम अमित कुमार पांडेय ने उपपविकास आयुक्त सुनील कुमार, एसडीओ संजीव कुमार सहित वरीय पदाधिकारियों संग बैठक की। बैठक देर रात तक चलती रही। इसके बाद जिलाधिकारी ने पांच प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों के कई गांवों को कंटेंनमेंट जोन यानी पूर्णत लॉकडाउन घोषित कर दिया। एक तरह से यह कर्फ्यू की तरह है। बुधवार को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इन गांवों की बॉर्डर को सील किया गया। इन पंचायतों के तीन किलोमीटर की परिधि में किसी के आने जाने पर पूर्णत पाबंदी है। एक तरह से यह कर्फ्यू की तरह है। बता दें कि जिले में 27 मार्च को पहला कोरोना का संक्रमित मरीज मिला था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali