परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर मोड़ स्थित सूर्यमुखी गोविंद बालिक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज व मध्य विद्यालय की भवन में क्वाण्टाइन सेंटर में आइसोलेशन के लिए अन्य राज्यो से आए 102 लोगो
ठहराया गया है। बीडीओ सन्तोष कुमार मिश्रा ने बताया दो केंद्र में पहले
बाहर से आए लोगो को रखा गया था।लोगो की संख्या बढ़ने पर हाई स्कूल सह
इन्टर काजेल की भवन में व्यवस्था कराई गई है। सूर्यमुखी गोबिन्द बालिका
में 28, मध्य विद्यालय में 70, हाई स्कूल में 4 लोगो को रखा गया है। जो
विभिन्न जिला से अपने घर लॉक डाउन के दौरान आए हुए थे। उन्हें सोशल
डिस्टेंसिंग के तहत रखा जा रहा है। जहां पर खाना ,पानी व स्वास्थ्य जाँच
कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी और लोगो की इस सेंटर में देर शाम
तक आने की संभावना है।
विज्ञापन