कोरोना अपडेट : इंडिया में आंकड़ा 2500 के पार, 70 लोगों ने वायरस से तोड़ा दम

0
covid-19

पटना : विश्व भर में कोरोना के आतंक से लोग परेशान हैं. वर्ल्ड में अब तक साढ़े 9 लाख लोग इसकी चपेट में आ गए हैं. दुनिया भर में 49 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इंडिया में भी यह आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में ताजा आंकड़े के मुताबिक मरीजों की संख्या 2500 के पार हो गई है. अब तक हिंदुस्तान में 4 दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गुरूवार को साढ़े चार सौ से अधिक नए मामले सामने आने के बाद ताजा आंकड़े के मुताबिक इंडिया में 2500 से अधिक मामले सामने आये हैं. जबकि 70 लोगों ने इस जानलेवा वायरस से दम तोड़ दिया है. नए डाटा के मुताबिक महाराष्ट्र में 81 नए मामलों के साथ मरीजों की संख्या 400 के पार हो गई है. राजधानी दिल्ली में आज सबसे ज्यादा अब तक 141 मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही वहां मरीजों की संख्या 300 के काफी करीब पहुंच गई है. तमिलनाडु में 75 नए केस मिले हैं. वहां अब मरीजों की संख्या 300 के पार चली गई है. यह भारत में दूसरा सबसे प्रभावित देश है.

इसके साथ ही केरल में 286, आंध्र प्रदेश में 143, राजस्थान में 133, तेलंगाना में 154, कर्नाटक में 124 मामले सामने आये हैं. बिहार में भी गुरूवार को मिले 4 नए पॉजिटिव केस के साथ यह आंकड़ा 28 पहुंच गया है. जिसमें सीवान, पटना, नालंदा, भागलपुर, गया, गोपालगंज, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय के मरीज शामिल हैं.