मैरवा में बिना सेफ्टी उपकरण के काम कर रहे कर्मचारी

0
corona virus

परवेज अख्तर/सिवान : कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर आम लोगों के साथ डयूटी पर तैनात कर्मचारी भी संक्रमण को लेकर आशंकित हैं। लॉकडाउन के दौरान भी कर्मचारी आइसोलेशन सेंटर पर अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभा रहे हैं। कर्मचारी बिना मास्क व ग्लोब्स के ड्यूटी करने को विवश हैं। ड्यूटी कर रहे कर्मचारी के परिजन उन्हें संक्रमित होने की आशंका जता रहे हैं। प्रखंड में आठ व नगर
में एक आइसोलेशन सेन्टर बनाया गया है। प्रत्येक सेन्टर पर तीन कर्मचारी
शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे हैं। कार्यपालक सहायक, कृषि सलाहकार व आवास
सहायक की ड्यूटी लगायी गयी है। लगभग पचास से अधिक कर्मचारी इस दौरान काम कर रहे हैं। इन्हे प्रशासनिक स्तर पर मास्क, सेनेटाईजर व ग्लोब्स उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसकी शिकायत कर्मचारी अपने अधिकारी से मौखिक रूप में
कर चुके हैं। बीडीओ आलोक कुमार ने बताया कि सामाग्री नहीं मिलने की
शिकायत गलत है। सभी सेन्टर पर रहने वाले क्वारंटीन और ड्यूटी पर तैनात
कर्मी को पंचायत द्वारा सामान उपलब्ध कराया गया है। कर्मचारी सामग्री को
लेकर पंचायत सचिव व जनप्रतिनिधि से संपर्क कर सकते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali