परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पडरौना गांव निवासी अल सैफ़ी हेल्प ट्रस्ट के चेयरमैन श्री अमीरुल्लाह सैफ़ी जी ने आज दिनांक 06/04/2020 सोमवार को घर-घर जा कर लोगो के बीच खाद्य पदार्थ जैसे चावल ,दाल, तेल, आलू, प्याज़, धनिया, पालक, हरीमिर्च, मूली, बैगन, नमक, इत्यादि बहुत से खाद्य पदार्थों का वितरण भहुआरा दलित बस्ती, बहादुरपुर नोनिया टोली, दलित वस्ती, पासी टोली, बहादुरपुर डफाली मोहल्लाह और श्रीराजपुर दलित टोला जो रोज कमाने खाने वाले दिहाड़ी मजदूर जरूरत मंदो के बीच खाद्य पदार्थ का वितरण किया।

साथ-साथ सभी को लाइफबाये साबुन देकर लोगो से हाथ जोड़ कर अपील की इस आपदा की विकट परिस्तिथी में हम आप सभी के साथ है किसी प्रकार की कमी हो तो जरूर बताएं। हर संभव प्रयास हम लोग आपदा की परिस्थितियों में सहयोग करते आये है और करते रहेंगे। और कहा कि आप सभी लोग सामाजिक दूरी बनाए रखे और अपनी सुरक्षा , अपने परिवार की सुरक्षा करें। आपको बता दें जब भी आपदा की घड़ी आई है अल सैफ़ी हेल्प ट्रस्ट के चेयरमैन हर संभव सबकी मदद करते आये हैं और आशा है करते रहेंगे। जिसमे निम्न सराहनीय लोगो ने भाग लिया। पूर्व सरपंच चंदेश्वर मांझी, रूदल डीलर,अनवर हुसैन,मैनुलहक सैफ़ी और अवधेश यादव कार्यकर्ता बहुत से लोगो ने अपनी भागीदारी ली।

















