जिले में चिमनिया भी नही उगल रही है धुंआ
लॉक डाउन में सड़क दुर्घटनाओं में 99.50 प्रतिशत की गिरावट
परवेज अख्तर/सिवान:- लॉकडाउन के कारण 17 दिनों में जिले का एक्यूआई एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी वायु का गुणवत्ता सूचकांक आश्चर्य जनक रूप से 48 पर आ गया है , यह लॉक डाउन से पहले 100 से 105 के आसपास रहता था और तो और इन 17 दिनों में सड़क दुर्घटनाओं में भी 99.50 प्रतिशत कमी आ गई है . सदर अस्पताल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अली अहमद के अनुसार प्रदूषण का स्तर एक्यूआई 50 से ऊपर रहने पर संवेदनशील लोगों जैसे अस्थमा और हृदय रोग के मरीज , बच्चों और बड़े सहित युवा लोगों को असुविधा के कारण सांस लेने में तकलीफ होती है . कोरोना वायरस जैसी गंभीर महामारी के संक्रमण की रोकथाम को लेकर 22 मार्च से पूरे देश सहित जिले में लागू किए गए लॉकडाउन के चलते जिले में सड़क दुर्घटनाओं के ग्राफ में अप्रत्याशित कमी आई है व वायुमंडल स्वच्छ हुआ है . प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियो की माने तो बस,ट्रको के व अन्य वाहनों के परिचालन पर पूर्ण रोक व लॉक डाउन के कारण निजी गाडियां भी कम चल रही है . जिसके कारण 23 मार्च से 10 अप्रैल के बीच शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर ये है कि उन्हें शुद्ध हवा मिल रही है .