सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर रूपये निकालने पहुंची महिला लाभुक पीएम मोदी को दे रही दुआएं

0
social distance

परवेज अख्तर/सारण:- कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु एक तरफ जहां सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस को लाठियां चटकानी पड़ रही हैं, वहीं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे भी जागरूक लोग हैं जो सोशल डिस्टैंसिंग का स्वतः पालन कर दूसरे को जागरूकता का संदेश भी दे रहे है। कुछ इसी तरह का दृश्य एकमा प्रखंड के अतरसन गांव में लक्ष्मण दूबे द्वारा संचालित बैंक आफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र पर देखने को मिल रहा है। जहां शहरी चकाचौंध से दूर गांव में रहने वाली भोली-भाली ग्रामीण जनता द्वारा पीएम मोदी का गुणगान करती नजर आ रही है। पीएचडी के द्वारा संकट की इस घड़ी में भेजे गये रूपये की निकासी सोशल डिस्टेंस का पालन सभ्य तरीके से कर दूसरे को भी इसका पालन करने का संदेश दे रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा गरीब कल्याण योजना की पहली किश्त के 500 रूपये की निकासी करने भारी संख्या में आ रही ग्रामीण महिला लाभुक को कोरोना संकट और लॉकडाउन के प्रति जागरूक करने की पहल भी यहां की जा रही है। आने.वाले ग्राहकों को सेनिटाईजर से हाथ धुला कर सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जा रहा है। सीएसपी के प्रांगण में धूप से बचने के लिए टेन्ट कु व्यवस्था भी की गयी है। प्रबंधक के अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन के आये रूपये भी लाभुकों द्वारा निकसी की जा रही है। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अनिल चौधरी, दिलीप कुमार सिंह, चन्द्र शेखर सिंह, उपेन्द्र सिंह, रवि सिंह, रवि दूबे, आरती कुमारी आदि लाभुकों की सहायतार्थ मौजूद रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali