परवेज अख्तर/छपरा :- जिले के दरियापुर प्रखंड मुख्यालय से करीब सात किमी पूरब अनन्त गाँव के पास बाघ देखे जाने के बाद पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया।इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार एक ग्रामीण ने मक्के के खेत मे बाघ को देखा।इसके बाद उसने अन्य ग्रामीणों को बताया।जिसके बाद लोगों ने खेतों में जाकर उसके पंजे के निशान भी देखे।इसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ साथ बीडीओ व सीओ को इसकी सूचना दी गई।बीडीओ जयराम चौरसिया सीओ रवि प्रकाश राय व थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे।फिर अधिकारियों ने डीएफओ को सूचना दी।डीएफओ अपनी टीम के साथ पहुंचे और बाघ की खोजबीन शुरू हुई।कई जगह मक्के के खेतों में उसके पैर के निशान देखे गए।फिर उसका फिंगर प्रिंट लिया गया।अधिकारियों ने बताया कि फिंगर प्रिंट को पटना भेजा जाएगा।इसके बाद ही इसकी सही पहचान हो पाएगी।फिलहाल ग्रामीणों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।
दरियापुर में दिखाई दिया बाघ, ग्रामीणों को किया गया सतर्क
विज्ञापन