परवेज अख्तर/सिवान : कोरोना वायरस के प्रसार को रोेकने के ले लॉकडाउन के बीच मंगलवार को जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित आंबेडकर स्मृति पार्क में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनकी आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। लोगाें ने उनके दिखाए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। वहीं दलित समुदाय के सामाजिक कार्यकर्ताओं व राजनैतिक लोगों ने लॉकडाउन के कारण अपने-अपने घरों पर हीं बाबा साहेब की जयंती मनाई। उन्होंने बाबा साहेब के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव रखी थी। सामाजिक असमानता को दूर करने, वंचित वर्गाें को सामाजिक न्याय दिलाने व भारतीय संविधान के निर्माण में उनके योगदान के लिए हम सभी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे। शहर के दीनदयाल नगर स्थित सामुदायिक भवन में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय के नेतृत्व में बाबा साहेब की जयंती मनाई गई। भाजपा नेताओं ने कहा कि नगर परिषद के उप सभापति बब्लू साह, जन्मेजय कुमार, गणेश कसेरा, नगर अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता, राजन साह, संतोष राउत, विक्की गुप्ता, विनोद बांसफोर, नगर मीडिया प्रभारी गोविंद बासु आदि मौजूद थे। भाकपा माले जिला कमिटी व एआईएसएफ के सदस्यों ने संयुक्त रुप से बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
लॉकडाउन के बीच जिले में मनी बाबा साहेब की जयंती
विज्ञापन