परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के पचरखी प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर बैंकों में लॉकडाउन में शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने की खबर छपने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। बड़कागांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, उखई स्थित बैंक आॅफ इंडिया शाखा के परिसर में चूने का गोला बनाकर ग्राहकों को खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करने को कहा गया है। साथ ही वहां ग्राहकों को धूप से बचाव के लिए टेंट की व्यवस्था की गई है। सराय ओपी प्रभारी गोपाल पांडेय ने बताया कि लॉकडाउन का पालन करने के लिए सभी को निर्देश दिया गया है और पुलिस बल की तैनाती की गई है।
विज्ञापन

















