परवेज अख्तर/सीवान:- नॉक डाउन के दौरान मजदूर नहीं मिलने से किसान परेशान है और इस बीच आसमान में उमड़ रहे बादल ने किसानों की और चिंता बढ़ा दी है। लॉक डाउन का असर गांव में भी देखने को मिल रहा है इस खेती बारी के सीजन में गांव के लोग लॉक डाउन के कारण अपने घरों में छुपके रहने को विवश है जिसके कारण गांव की गलियां विरान पड़ी हुई हैं, खेतों में गेहूं के कटे हुए बोझे और भूसे का ढेर देखने को मिल रहा है लेकिन लोग नजर नहीं आ रहे हैं ऐसे में यह लॉक डाउन एक गंभीर समस्या के रूप में किसानों के सामने आ गया है किसान यह समझ नहीं पा रहे हैं
विज्ञापन