परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के बड़हरिया प्रखंड में पल्स पोलियो के तर्ज पर 2 दिनों पूर्व स्वास्थ विभाग द्वारा 117 टीमों का गठन कर लोगों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग का कार्य शुरू किया गया था लगातार गठित टीमों द्वारा कड़ी मेहनत कर प्रखंड के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों से उनके स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली जा रही है पहले दिन उपरोक्त सभी टीमों ने लगभग 35000 लोगों के स्वास्थ्य का जायजा लिया खास करके उन मरीजों की तलाश पर विशेष जोर दी जा रही थी
जिन्हें किसी भी तरीके से सर्दी खांसी और बुखार की शिकायत थी वही दूसरे दिन पल्स पोलियो के तर्ज पर योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही सभी टीमों ने लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण का आंकड़ा जांच कर लगभग 49000 तक पहुंचा दिया पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन टीम और भी सक्रिय नजर आई इस प्रकार कुल मिलाकर उपरोक्त टीमों द्वारा शनिवार तक प्रखंड के 85 हजार लोगों के स्वास्थ संबंधित जायजा ले विधिवत उसे विभागीय अधिकारियों को सौंपा गया है
सबसे अहम बात यह है कि उपरोक्त लिखित 85 हजार लोगों में से एक भी ऐसा मरीज सामने नहीं आया है जिसे सर्दी खांसी या बुखार की शिकायत हो, बताते चलें कि बड़ी संख्या में लोगों के स्वास्थ्य स्क्रीनिंग के बाद कोरना संक्रमण का एक भी संदिग्ध या संक्रमण संबंधित आम लक्षण वाले व्यक्ति का सामने नहीं आना प्रखंड वासियों के लिए बड़ी राहत के समान है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी और सरकारी निर्देशों का अनुपालन करना होगा लॉक डाउन का दूसरा चरण 3 मई तक निर्धारित है इसलिए राहत की खबर सुन जारी निर्देशों के अनुपालन में ढिलाई अभी भी खतरे से खाली नहीं है ।