परवेज अख्तर/सिवान :- कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक जंग लडने हेतु राज्य के एक लाख युवाओं को दी जाएगी। युवाओ को कोवीड-19 से उत्पन्न आपदा से लडने हेतु योद्धा के तरह कुशल व दक्ष बनाया जा रहा है। युवाओं को कोरोना के खिलाफ आम आदमी को जागरूक करने हेतु विभिन्न माँडलो के साथ आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वार जारी एडवाइजरी एव रोगप्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने हेतु भी ट्रेनीग दिया जा रहा है। इस सम्बंध मे नेहरू युवा केंद्र सिवान के राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रभाकर पांडेय स्पीड के सचिव डा के डी रंजन ने बताया की नेहरू युवा केन्द्र संगठन पटना के साथ स्पीड राज्य के सभी जिलो के नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक व युवामंडलो के प्रतिनिधिओ को आनलाइन प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहा है।स्पीड की पुरी टीम सरकार द्वारा निर्धारित मानको के अनुरूप ट्रेनीग माँडल तैयार कर रही है एव दो से तीन स्विफ्ट में ट्रेनिंग देने का कार्य किया जा रहा है। जिसमे कोवीड से वचाव के उपाय, रोजमर्रा के जीवन मे आयुर्वेद के औषधि को शामिल कर रोगो से लडने की क्षमता को मजबूत करना, व्यक्तिगत सफाई, योग,प्रणायाम की जानकारी दि जा रही है । युवाओं को आपदा से निपटने हेतु विभिन्न कौशल से अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केंद्र संगठन पटना के निदेशक डॉ कुमारी ज्योत्सना के निर्देश में यह सब कार्य चल रहा है उन्होंने कहा सभी युवा आरोग्य सेतु एप का डाउनलोड निश्चित रूप से करे। यह आपकी सुरक्षा का बडा हथियार है। जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र सिवान के कार्तिक सिंहला ने इसे सामाजिक स्तर पर इसे आन्दोलन का रुप देने का आह्वान किया है। छपरा के समन्वयक विकास भदौरिया, नालन्दा की पिकी कुमारी, नवादा की ईशा गुप्ता,बाका के श्रवण कुमार सिघल भी ऑनलाइन ट्रेनिंग में उपस्थित रहे।
कोरोना से लड़ने के लिए एक लाख दक्ष एवं कुशल युवाओं को तैयार करेगा एन वाई के
विज्ञापन