सिवान शहर में छह अप्रैल से हो रहा है पैकेट बंद भोजन, फल व बिस्कूट का वितरण

0
rahat vitardh

परवेज अख्तर /सिवान:- शहर में छह अप्रैल से श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति सीवान व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सीवान के तत्वावधान में पॉकेटबंद भोजन, फल व बिस्कूट का वितरण हो रहा है। फल का वितरण ऋचा इंडेन के मालिक विकास कुमार सिंह जिशु के सौजन्य से हो रहा है। जबकि डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार पंडित द्वारा राशन सामग्री उपलब्ध कराया गया था। रविवार की रात में स्टेशन रोड, सरकुलेटिंग एरिया, सिसवन ढाला, लक्ष्मीपुर, आंदर ढाला, रामराज्य मोड समेत कई मोहल्लों व शहर की सड़को के किनारे लॉक डाउन नियम का पालन करते हुए और सोसल डिस्टेंस का ख्यरल रखते हुए वितरण किया गया। इसी तरह लॉक डाउन तक इसका वितरण होगा। इस मौके पर विकास कुमार सिंह जिशु, राजीव रंजन राजू, विजय पांडेय, मिथिलेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार पांडेय, मदन सिंह, मणिकांत पांडेय, डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. अजय कुमार पंडित, प्रो. डॉ. रामनाथ प्रसाद, डॉ. चन्द्रभूषण सिंह, डॉ. सुधीर कुमार राय, डॉ. ब्रजनंदन किशोर, डॉ. कैलाशपति गोस्वामी, डॉ. कृष्णकांत प्रसाद, डॉ. अभय कुमार, आरएपीएफ के एसआई ओपी सिंह, महेश सिंह, गोल्डेन पांडेय, अभिषेक सोलंकी, अभिषेक आर्यन, संतोष कुमार सिंह अलग- अलग स्थानों पर वितरण के दौरान मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali