ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर एक युवक को पकड़ा
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव में चोरों ने बीती रात एक किराना दुकान में सेंध मारी कर दुकान के अंदर घुस गये और 70 हजार नकद समेत 30 हजार रुपये के सामान चुरा लिये।घटना की जानकारी दुकान मे सो रहे दुकानदार को रात्रि दो बजे ही हो गई लेकिन वह चोरों के डर के मारे वह कुछ बोल नहीं सका।सोमवार की सुबह उसने लोगों को चोरी की घटना की जानकारी दी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घुरघाट गांव के पंचायत भवन के समीप गांव के सड़क के किनारे प्रभूनाथ प्रसाद की किरान दुकान है।दुकानदार प्रभूनाथ प्रसाद ने बताया कि वे रोज की तरह दुकान बंद कर दुकान में ही सो रहे थे।रात करीब दो बजे पीछे की दीवार में बड़ा सा छेद कर चोर अंदर आए । मुझे सामान इधर उधर गिरने की जानकारी हुई लेकिन जान जाने के डर से मै चुप चाप सोने का नाटक करता रहा।चोरों ने गल्ला में रखे 70 हजार रुपये नगद और इसके अलावा दुकान से हॉर्लिक्स,अमुल दुध के डब्बा, साबुन का पाकेट, सरफ तथा सौंदर्य प्रसाधन जैसे महंगे सामान गायब थे। उन्होंने बताया कि करीब 30 हजार रुपये की सम्पत्ति चोरी हुई। पीड़िता ने इस चोरी की घटना की स्थानीय थाने को दी । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। चोरी मे शामिल होने की शंका को लेकर गांव के ही एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा।ग्रामीणों का कहना था कि सेंध मारकर दुकान में घुसने के दौरान चोर के शरीर में जरूर खरोंच आया होगा क्यों दिवाल को काफी कम काटा गया था।पकड़े गए युवक को ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पकड़ा गया युवक चोरी मे शामिल होने की बात स्वीकार कि है तथा समान को सोमवार की शाम तक वापस देने कि बात कबुल किया हैं।