परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के कसदेवरा पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष को उस समय महंगा पड़ा जब देश व्यापी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए अपने घर पर घरभोज का पार्टी दे रहें थे। इस बात की सूचना प्रशासन को मिली। सूचना के आधार पर बीडीओ नंदकिशोर सा, सीओ रविंदर राम, सीडीपीओ सोहेल अहमद, थानाध्यक्ष मनीष कुमार साहा ने छापामारी किया। जिसको लेकर उनके खिलाफ स्थानीय थाने में सीओ रविन्द्र राम के आवेदन पर लाॅकडाउन अवहेलना के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।इस संबंध में सीओ रविन्द्र राम ने बताया कि सोमवार की रात्रि 8:30 बजे गुप्त सूचना मिली की प्रखंड के कसदेवरा गाँव में पूर्व पैक्स अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह अपने घर पर घरभोज पार्टी का आयोजन किए है। जहाँ लाॅक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है। सूचना के आलोक में वहां पहुंचा तो देखा की घरभोज की पार्टी में पहुंचे लोग पुलिस को देख भागने लगें। लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेंस तोड़ने की अवहेलना के आरोप में पूर्व पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ सीओ के आवेदन पर थाने में महामारी अधिनियम के तहत थाना काण्ड संख्या 95/2020 मामला दर्ज कराई गई है। इस दौरान पुलिस ने मौके से पुरी, जिलेबी, रिफाइंड, गैस चुल्हा, कराही आदि समान को जप्त किया है।
पूर्व पैक्स अध्यक्ष को भोज पार्टी देना पड़ा महंगा, प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन