बड़हरिया पहुंचे डीएम और एसपी, लॉक डाउन के बीच विधि व्यवस्था का लिया जायजा

0
siwan ke DM amit kumar

आलाकमान ने कि अधिकारियों, मीडिया कर्मियों की प्रशंसा

परवेज अख्तर/सिवान :- एक तरफ लॉक डाउन के बीच विधि व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सख्त है प्रखंड में किसी भी तरीके से किसी भी स्तर से होने वाली चुक पर अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की पैनी नजर बनी हुई है तो वही दूसरी और जिलेभर की कमान संभाले बैठे आलाकमान भी पूरी तरह चौकस है लिहाजा विभिन्न प्रखंडों में तैनात प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली पर भी विशेष नजर गड़ाए हुए हैं ताकि जिले के किसी भी हिस्से में खतरनाक वायरस कोरोना जगह ना बना पाए यही वजह है कि मंगलवार को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय, तथा पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार का काफिला स्थिति का जायजा लेने बड़हरिया पहुंच गया । मिली जानकारी के अनुसार इनके साथ एसडीओ सिवान सदर संजीव कुमार तथा एसडीपीओ सिवान सदर भी मौजूद थे दोपहर करीब 1:00 बजे बड़हरिया पहुंचे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड कार्यालय स्थित ई किसान भवन सभागार में पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग के बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश, तथा थानाध्यक्ष मनोज कुमार के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक की, तथा पूरी व्यवस्था का जायजा लिया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड में चल रहे लोगों की स्क्रीनिंग के मुद्दे पर विशेष चर्चा की गई । इतना ही नहीं कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बैठक में शामिल प्रखंड स्तरीय अधिकारियों और कर्मियों को सख्त निर्देश भी दिया गया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान आलाकमान ने लोक डाउन के बीच विधि व्यवस्था ठीक-ठाक देखते हुए कुशल कार्य हेतु अधिकारियों की सराहना करते हुए उनका मनोबल भी बढ़ाया, जबकि जिलाधिकारी ने मीडिया कर्मियों की भी प्रशंसा की , बताया जाता है कि बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों से वरीय अधिकारियों ने अपील करते हुए कहा कि उनकी भूमिका काबिले तारीफ है तथा वह लॉक डाउन पालन के प्रति क्षेत्रवासियों को जागरूक करते हुए प्रशासन का यथासंभव सहयोग करें । इस दौरान प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों से दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali