डीलर की मनमानी से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने किया जमकर हंगामा, मची अफरा-तफरी

0
hangama

उपभोक्ताओं द्वारा कम अनाज देने का लगाया आरोप

कमजोर तबके के उपभोक्ताओं को डांट फटकार कर भगाने पर आक्रोशित हुए उपभोक्ता

मामला: शाहपुर गांव का

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के महाराजगंज प्रखंड क्षेत्र के सारंगपुर पंचायत के शाहपुर गांव स्थिति एक डीलर के आवास पर गुरुवार की अहले सुबह डीलर की मनमानी से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।तथा देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित उपभोक्ता एकत्रित हो गए। तथा स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं इसकी जांच जिले के वरीय पदाधिकारी से कराने की मांग पर उपभोक्ता अड़े रहे। यहां बताते चलें कि शाहपुर गांव के डीलर अशोक सिंह के विरुद्ध महामारी के दौर में राशन से वंचित उपभोक्ताओं ने गुरुवार की अहले सुबह जमकर बवाल काटा है।आक्रोशित उपभोक्ताओं का कहना था कि डीलर द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को नियमानुसार कम राशन दिया जा रहा है तथा बोलने पर डीलर आग बबूला हो जा रहे हैं।

वही डीलर द्वारा गरीब तबके के लोगों को अपने दुकान से सरेआम खदेड़ दे रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि इस कोरोना वायरस जैसी महामारी में हम सभी गरीब व निरिह जनता भुखमरी का शिकार हो रहे हैं।इसके बावजूद भी इस दबंग डीलर पर सरकार के फरमान का कोई असर नहीं दिख रहा है।आक्रोशित उपभोक्ताओं द्वारा यह अभी बताया जा रहा है कि जब डीलर के विरुद्ध जिले के वरीय पदाधिकारी से शिकायत करने की बात हम लोगों के द्वारा कही जा रही है तो डीलर द्वारा नाना-नाना प्रकार की धमकी भी दी जा रही है। तथा उनके द्वारा बोला जा रहा है कि तुम लोगों को जहां भी जाना है जाओ,हम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

यहां गौर करने की बात है कि इस कोरोना वायरस जैसी महामारी में भुखमरी के शिकार लोगों के लिए सरकार तथा जिला प्रशासन काफी सजग है। शासन तथा प्रशासन के द्वारा नाना प्रकार की योजनाएं भी चलाई जा रही है।लेकिन सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने वाले निचले तबके से आने वाले डीलर शासन तथा प्रशासन की योजनाओं को धरातल पर न उतार कर सरेआम सरकार को बदनाम करने पर तुले हुए है।

बहरहाल चाहे जो हो समय रहते अगर जिला प्रशासन शाहपुर पंचायत के डीलर के मशले पर कोई ठोस पहल नहीं किया तो आने वाले दिनों में डीलर के विरुद्ध धीरे- धीरे दर्जनों उपभोक्ता गोलबंद हो रहे हैं।आक्रोशित उपभोक्ताओं का कहना था कि लॉक डाउन के बाद हम सभी उपभोक्तता एकजुट होकर डीलर के विरुद्ध पचरुखी- तरवारा मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर शासन तथा प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करेंगे।जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी।

हंगामा करने वाले उपभोक्ताओं में क्रमशः कलावती देवी, रीता देवी,राजपतिया देवी,राधा देवी, साबिर अली, श्रद्धा माझी,छोटेलाल महतो, वजीर हसन, तूफानी महतो, रूपचंद साह, समेत दर्जनों उपभोक्ता शामिल थे। उधर डीलर के आवास पर हंगामा की सूचना पाकर पहुंचे स्थानीय समाजसेवी अखलाक उर्फ गोपी बाबू ने आक्रोशित को समझा-बुझाकर डीलर के दरवाजे से लोगों को वापस करवाया तथा लोगों को आश्वासन भी दिया कि आप सभी की समस्या का निवारण जल्द से जल्द करवा दी जाएगी।

इसी आश्वासन पर आक्रोशित उपभोक्ता अपने अपने घर लौट गए। वही इस संदर्भ में डीलर अशोक सिंह से संपर्क कर पूछा गया तो उनके द्वारा बोला गया कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। मैं किसी भी उपभोक्ताओं को अनाज कम नहीं देता हूं।वही डीलर द्वारा दी गई जवाब आम लोगों के गले के नीचे नहीं उतर पा रही है।