महाराजगंज में विकास मित्र के जगह पर भाई कार्यो का करता है निष्पादन

0
Siwan Online News

परवेजअख्तर/सिवान :- जिले के महाराजगंज में वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर जारी लाॅकडाउन के बीच सरकार के द्वारा गरीब निसहाय जरूरतमंदो के लिए चलाएं जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रखंड के देवरिया पंचायत के गरीब व जरूरतमंदो को नहीं मिल रहा है। इस संबंध में देवरिया पंचायत के ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी मंजीत कुमार को आवेदन देकर पंचायत के विकास मित्र शोभा कुमारी को पंचायत में नहीं मौजूद रहने व उनके जगह पर उनके भाई पंचायत शिक्षक चंदन राम के द्वारा कार्यों का निष्पादन किए जाने की बात कही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीण सुनील कुमार राम,टिंकू कुमार राम, वीरेन्द्र प्रसाद, दीपक कुमार, सत्येन्द्र कुमार आदि ने अपने दिए आवेदन में कहा है कि हमारे पंचायत के विकास मित्र शोभा कुमारी की शादी बहुत पहले हो चुकी है। वह अपने शादी के बाद से अपने पति के पास बनारस में ही रहती है और उनके जगह पर उनका सारा काम उनका भाई पंचायत शिक्षक चंदन राम करता है। जिससे पंचायत के सभी कार्य बाधित हो रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर देश में जारी लॉकडाउन में सरकार द्वारा चलाए जा रहे आर्थिक सहायता, खाद्यान्न आदि योजना के लाभ से पंचायत के जरूरतमंद वंचित हो रहे है।

जिसके चलते कई गरीब जरूरतमंद परिवार के सामने इस विकट परिस्थिति में परिवार के भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है।वही अनुमंडल पदाधिकारी मंजीत कुमार मामले को गम्भीरता से लेते हुए संबंधित विकास मित्र को कारण बताओ नोटिश जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। विद्यालयों में बंद है पठन-पाठन, तो गेहूं के बोझों से खचाखच भरा गया सरकारी स्कूल भवन परिसर ।