परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के गोविंदापुर गांव निवासी नासिर हत्याकांड में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस इस घटना का पटाक्षेप कर चुकी है। परिजनों के बयान पर पुलिस जब अनुसंधान शुरू की तो यह मामला प्रेम प्रसंग का ही निकला। बता दें कि रविवार की अल सुबह इसी थाना क्षेत्र के खगनी गांव के बगीचा से गोविंदापुर गांव निवासी नासिर आलम का खून से लथपथ शव बरामद किया था। पुलिस ने शव बरामदगी के पश्चात मृतक के भाभी के बयान पर एक मासूका समेत उसके सहयोगियों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की थी। उधर प्राथमिकी के बाद पुलिस हरकत में आई। थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल जलपुरवा गांव में छापेमारी कर कैलाश यादव एवं सनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए दोनों लोगों से से गंभीरता पूर्वक पूछताछ कर दोनों लोगों को मंगलवार को जेल भेज दिया। पकड़े गए दोनों लोगों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पूछताछ के क्रम में पुलिस को कई घटना के अहम सुराग लगे हैं। उसी आधार पर पुलिस अपना काम कर रही है। बता दें कि नासिर की हत्या प्रेम प्रसंग में ही हुई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
जलपुरवा गांव के इर्द गिर्द घूम रही नासिर हत्याकांड की सूई
विज्ञापन