परवेज अख्तर/सिवान :- पूर्व मुखिया रामाश्रय निषाद ने तितरा गांव के डीलर गणेश भगत पर मानक के हिसाब से कम राशन देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि डीलर से कम राशन देने की जानकारी मांगी तो बताया कि सरकार द्वारा मिले राशन के हिसाब से वितरण करने की बात कही। वहीं लाभुक बनारसी साह ने बताया कि मेरे घर में 12 लोग हैं। मानक के हिसाब से 60 किलो राशन मिलना चाहिए, जबकि डीलर द्वारा मात्र 32 किलो राशन दिया जाता है। पूर्व मुखिया ने इसकी शिकायत एमओ संतोष सिन्हा से की है। एमओ ने कहा कि इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन