गोपालगंज में आज मिलें छह और नए कोरोना पॉजिटिव केस

0
corona test

कई गांवों को किया गया सील

परिवार के सदस्यों को जांच हेतु भेजा गया शिविर

परवेज अख्तर/गोपालगंज :- लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या को लेकर लोगों में भारी दहशत व भय का माहौल कायम हो गया है। लोग अपने अपने घरों में दुबकने को विवश है।मिली जानकारी के मुताबिक जिले के पंचदेवरी प्रखंड के बनकटा गांव से एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जो कि पुणे से आया था,जब कि एक अन्य व्यक्ति बरेली का जो अपने मित्र के साथ यहां उसके घर आया था और लॉक डाउन में घिर गया जांच में उसको भी पोजेटिव आया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इन दोनों के जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त गांव में जा कर समूचे गांव को सील कर दी है,सभी रास्तों को बॉस बल्ले से बांध दिया गया है।परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रशासन के मौजूदगी में जांच हेतु शिविर में भेज दिया गया है घरों में ताला लगा कर सुरक्षा हेतु पुलिस लगा दिया गया है।इस प्रखंड में कल भी एक मरीज मिला था जगिरिटोला में ।

इस प्रकार से मरीजों के मिलने से लोगों में दहशत है । वही भोरे प्रखंड मुख्यालय में भी दो व्यक्ति का रिपोर्ट पोजेटिव आया है जिसके बाद उसके परिजनों को भी शिविर में भर्ती करवाया गया व जांच की जा रही है,समूचे इलाके में भय का माहौल कायम हो गया है।स्थानीय सीओ बीडीओ व थानाध्यक्ष के स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में गश्त लगा रही है व जांच चल रहा है।समचे मार्ग को सील कर दिया गया है पेट्रोल पंप के पास से उक्त मरीज के मिलने के बाद मुख्य मार्ग भी लगभग बन्द सा हो गया है।वहीं माझा प्रखंड के विसभर से एक भी एक व्यक्ति का रिपोर्ट पोजेटिव आया है।

सूचना मिलते ही स्थानीय बीडीओ,सीओ व अन्य अधिकारी भी गांव में पंहुच गए है संक्रमित के परिजनों को भी प्रशासन ने अपने कब्जे में लेकर गोपालगंज भेज दिया है।और आसपास के सभी गांवों को भी सील कर दिया गया है।समचे गांव में सन्नाटा पसरा है। वहीं गोपालगंज सदर से भी एक महिला को पोजेटिव रिपोर्ट आया है जो मुंबई में रहती है। एक साथ आधा दर्जन मरीजों के मिलने के बाद समचे जिले में दहशत बढ़ गया है।लोग अनहोनी की अशंका से सहमे हुए है।जिला पदाधिकारी अरसद अजीज व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने जिला वासियों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा है कि डरने की जरूरत नही है आप सभी लॉक डाउन का पालन करें किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर सम्बंधित पदाधिकारी को सूचना दें।