गोपालगंज के पंचदेवरी में कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट

0
corona

परवेज अख्तर/गोपालगंज:-पंचदेवरी में दो दिनों में लगातार कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासनिक महकमा पूरी तरह अलर्ट हो गया है.कोरोना पॉजिटिव मरीजों के गांवों को जहां पूरी तरह सील कर दिया गया है,वहीं दो पंचायतों को कंटेनमेंट जोन में शामिल कर दिया गया है.मरीजों के गांवों के साथ-साथ दोनों पंचायतों में भी आने-जाने पर रोक लगा दी गयी है.गुरुवार को बीडीओ डॉ आनंद कुमार विभूति,सीओ अफजल हुसैन,कटेया के थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी,एसओ विशाल सिंह,एएसआइ अजीत कुमार,पंचदेवरी पिकेट प्रभारी सुनील कुमार आदि पदाधिकारियों ने पुलिस बल के साथ कंटेनमेंट जोन में शामिल किये गये गांवों सहित आस-पास के क्षेत्र का जायजा लिया.पंचदेवरी,जमुनहा आदि बाजारों में भी पदाधिकारियों की टीम दौरा की.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान पुलिस काफी सख्त दिखी.प्रमुख बाजारों से लेकर गांवों तक कर्फ्यू जैसा माहौल कायम हो गया.घर से बाहर निकलने वालों पर पुलिस की नजर रही.सड़क पर कहीं कोई दिखा भी,तो उससे पूछताछ की गयी. कई लोगों को पुलिस द्वारा कानून की भाषा भी समझानी पड़ी.मरीजों के गांव से नजदीक होने के कारण जमुनहा बाजार की ओर आने वाले मार्गों को सील कर दिया गया.साथ ही प्रशासन द्वारा यह निर्देश जारी किया गया कि बाजार में दुकानें सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगी.नियम का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी.पदधिकारियों की टीम ने मझवलिया व भगवानपुर पंचायतों के विभिन्न गांवों में लोगों को सर्तक रहने की सलाह दी.घर से बाहर नहीं निकलने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील लोगों से की गयी.

लॉक डाउन का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात भी पदाधिकारियों ने लोगों से कही.हालांकि,पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अधिकतर लोग खुद ही सतर्क हो गये हैं.संक्रमण की आशंका से लोगों में भय व्याप्त हो गया है.फिर भी कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.ऐसे लोगों के लिए ही प्रशासन को सख्ती बरतनी पड़ रही है.