रेफर करने के लिए गिड़गिड़ाते रहे परिजन और रुपए ऐंठने में मशगूल रहा चिकित्सक
मौत की दहलीज पर खड़ा कर ,रुपए खत्म होने के बाद किया रेफर
परवेज अख्तर/सिवान:- धरती पर भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले चिकित्सक ने मानवता को शर्मसार करते हुए पीड़ित के परिजनों के जब जेब खाली हुए तो चिकित्सक द्वारा गाय व भैंस बेचकर पैसा लाने की नसीहत दी। परिजन चिकित्सक के समक्ष अपनी आप बीती सुनाते रहे, गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन चिकित्सक के दिलों पर उस पीड़ित मासूम बच्चे के प्रति थोड़ा सा भी रहम नही आया। यह वाक्या सिवान के चाइल्ड स्पेशलिस्ट मशहूर चिकित्सक डॉक्टर ओपी सिंह के क्लिनिक की है।जहां सिवान जिले के धनौती ओपी थाना क्षेत्र के सरसा गांव निवासी सुभाष यादव के 9 माह का अबोध बच्चा अभिमान कुमार भर्ती था।
चिकित्सक डॉक्टर ओपी सिंह के द्वारा 3 दिन पूर्व अपने क्लीनिक में इलाज हेतु उसे भर्ती कर लिया था। इलाज के दौरान धीरे-धीरे परिजनों का पैसा खत्म होते गया इसी बीच मंगलवार की दोपहर जब परिजनों का पैसा बिल्कुल खत्म हो गया तो परिजन चिकित्सक के समक्ष जाकर गिड़गिड़ाने लगे, तो चिकित्सक द्वारा नसीहत के रूप में बोला गया कि घर में गाय-भैंस है तो उसे बेचकर पैसा लाइए तब आपके बच्चे का इलाज होगा।
जब परिजन अपनी दुधारू पशुओं को बेचकर पैसा लाए और परिजनों का पैसा चिकित्सक द्वारा ले ली गई। बाद में धीरे-धीरे उस मासूम बच्चे की हालत बिगड़ते गई। मासूम बच्चे की हालत को बिगड़ते देख मौत की दहलीज पर खड़ा करने के बाद चिकित्सक द्वारा उसे पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। जैसे ही मंगलवार की देर रात्रि पीड़ित मासूम बच्चे के परिजन उसके इलाज के लिए पीएमसीएच में दाखिला कराया तो वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि इस बच्चे को तत्काल ब्लड की आवश्यकता है।
जब परिजनों ने ब्लड उपलब्ध कराकर मौजूद चिकित्सक को सौंपा तो चिकित्सकीय जांच के बाद यह पता चला कि इस मासूम बच्चे को सिवान के मशहूर चिकित्सक डॉ. ओपी सिंह के द्वारा इतना हाई एंटीबायटिक दवाएं चलाई गई है कि जिसके चलते इसका ब्लड ग्रुप पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर इस मासूम बच्चे का कौन सा ब्लड ग्रुप है। बहरहाल चाहे जो हो धरती पर भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले चिकित्सक कि इस घिनौने करतूत से परिजन के गांव में एक चर्चा का विषय बना हुआ है।
Uska dr ka licence radh hona chahiye aur iski jach karke jail ho
Kaha hai dr assosiasye dr bhagwan ka roop nahi hai chor hai
Ye sirf ek akela case nhi hai is doctor ka qki main khud janta hu isko
Aise doctor ko banned krna chahiye,ye garibo ko khulla lutta hai or bolta bi hai ki mera koi kuch nhi kr skta
Comments are closed.