परवेज अख्तर/गोपालगंज:- पीएम केयर फंड से सभी मजदूरों को सकुशल घर वापसी, पीएम केयर फंड से सभी मजदूरों को दस -दस हजार रुपया गुजारा भत्ता देने और काम की गारंटी, मारे गए सभी मजदूरों को पीएम केयर फंड से बीस-बीस हजार रुपया मुआवजा देने ,बिना कार्ड वालो सहित सभी मजदूरों को तीन महीने का राशन देने इत्यादि मांग को लेकर वाम पार्टियो के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत माले ने आज जिला कार्यालय गोपालगंज में बिद्या प्रसाद ,आजाद शत्रु भोरे कार्यालय पर सुबाष पटेल ,लालबहादुर सिंह,जीतेन्द्र पासवान,बड़ा बाबु,अर्जुन सिंह,विजयीपुर में राजेश यादव,श्रीराम कुशवाहा,बरौली में सुबाष सिंह,रामइकबाल इत्यादि के नेत्तृत्व में धरना दिया गया,भाकपा माले के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने प्रेष विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दुनिया को बदलने और देखने का वैज्ञानिक दर्शन पेश करने वाले काल मार्क्स का आज जन्म दिन है इस मौके पर हम कहना चाहते है कि मजदूरों को घर भेजने के लिए सरकार तो सहमत हो गई है मगर इसमें मजदूरों को रोकने के लिए अनेको तरह के पेंच फसाया जा रहा है दलालो के माध्यम से किराया के नाम पर मजदूरों से एक-एक हजार रुपया माँगा जा रहा है और इसकी शिकायत सुनने के लिए कोई अधिकारी तैयार नही है गुजरात के सूरत में दस मजदूरों ने जब जिलाधिकारी से शिकायत की तो उन्होंने उन लोगों का आवेदन ले लिया मगर कुछ ही देर के बाद फोन से सुचना दी गई की आप लोगो का आवेदन रद हो गया इसलिए की जब तक बारह सौ लोगो का आवेदन नही आएगा तब तक गाडी नही जायेगी जिला सचिव ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार पुंजिपतियो के दबाव में मजदूरों को घर नही आने के लिए भिन्न-भिन्न तरह से परेशान कर रही है ताकि मजदूर घर न जाये क्योकि अगर मजदूर घर चले गए तो उद्योगपतियो की परेशानी बढ़ जायेगी जिला सचिव ने बेहिचक मजदूरों को घर भेजने की मांग की इंद्रजीत चौरसिया जिला सचिव भाकपा माले
राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत माले ने दिया धरना
विज्ञापन