परवेज अख्तर/गोपालगंज – कोरोना महामारी के बीच नाना प्रकार के अफवाहों का दौर शुरू है जिसके कारण आम व खास लोगों को परेशानी हो रही है। इसी कड़ी में बुधवार को भी सोशल मीडिया पर एक अफवाह उड़ गई कि पोस्ट ऑफिस में खाता खोलना आवश्यक है ताकि सरकार द्वारा भेजी जाने वाली राशि आसानी से आपतक पंहुच सके।
विज्ञापन
इसकी खबर लगते ही खाता खोलवाने के लिए शहर से लेकर गांव तक लोगों की भीड़ पोस्ट आफिस तक पंहुच गयी अचानक लगी इस भीड़ ने सबको परेशान कर दिया। अचानक जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाक घर मे भी सैकड़ो की संख्या में जनधन खाता खोलने हेतु लोग पंहुच गये। नो सौ सौ रुपये जमा कर के खाता खोल रहे है यहां सोशल डिस्टेंक्सिंग की भी खूब धज्जियां उड़ाई गयी। इस सम्बंध में जब प्रधान डाकघर के मैनेजर से सम्बन्ध स्थापित किया गया तो उन्होंने कहा कि कोई खाता नही खोल रहे है।