परवेज अख्तर/सिवान:- तालाबंदी बीच सरकार ने गरीब-गुरबो को भुखमरी से बचाने के लिए राशनकार्ड धारकों को प्रति युनिट 5 किलो चावल मुफ्त में देने की घोषणा कर दी है।साथ ही यह भी आदेश है कि जिस गरीब के पास राशनकार्ड किसी वजह से नहीं बना है उनको तत्काल प्रभाव से राशनकार्ड बना कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ देना है।डीबीटी के माध्यम से एक हजार रूपये देने की बात है।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा गरीबों का राशनकार्ड बना दिया गया।वही वार्ड 3 के वार्ड सदस्य गुड़िया कुमारी के प्रतिनिधि पवन कुमार का कहना है कि राधिका देवी, चंद देवी, बेबी देवी, ललित देवी समेत दर्जन भर लाभुकों को राशन नही मिला है।डीलर के पास लभूक को जाने पर यह कहकर टाल दिया जाता है कि आपका आधार सीडिंग नहीं है , जबकि आधार सीडिंग का काम डीलर को हीं करना है।गरीब लोग प्रतिनिधि के घर पहुंच कर शिकायत करते हैं।
संबंधित अधिकारी से कहने पर केवल समस्या निबटाने का आश्वासन दिया जाता है। वही एमओ महराजगंज का कहना है कि “उपभोक्ताओं को अनायास परेशान करने वाले किसी को बक्सा नहीं जाएगा।वार्ड 3 के डीलरों के वितरण की जांच की जाएगी। शिकायत सही पाए जाने पर करवाई की जाएगी “।