परवेज अख्तर/सिवान :- अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोशिएशन ( ऐपवा ) के द्वारा राष्ट्रव्यापी माँग दिवस पर स्थानीय प्रखंड में विभिन्न स्थानों पर धरने का आयोजन किया गया । धरने के दौरान ऐपवा नेत्री एवं जिला पार्षद सोहिला गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार को निशाना साधते हुए कहा कि एनआरसी और सीएए के विरोध में आवाज बुलंद करने वाली सफूरा जरगर पर भाजपा सरकार फर्जी तरीक़े से दिल्ली दंगे में फँसा कर तिहाड़ जेल में डाल दिया है । आज देश में विरोध के स्वर को दबाया जा रहा है । लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी नहीं रही है । सीएए विरोधी महिला आंदोलन में सक्रिय सफूरा, इसरत, गुलसिफा को जेल में बंद किया गया है । सफूरा माँ बनने वाली हैं और ऐसे कोरोना के खतरे के समय उन्हें जेल से रिहा किया जाए । दिल्ली दंगे के मास्टरमाइंड भाजपा नेता कपिल मिश्रा द्वारा अभद्र ट्वीट करने पर सरकार की चुप्पी क्यों है, उनकी गिरफ्तारी की जाए । उक्त सभी माँगों को लेकर प्रखंड के अंगौता में मुखिया सभापति देवी, नौतन के बलुआड़ में सोहिला गुप्ता, मुरारपट्टी में संजू देवी तथा रामपुर में ऊषा देवी के नेत्रित्व में धरने का आयोजन किया गया ।
सिवान के नौतन में विभिन्न मांगों को लेकर ऐपवा का धरना
विज्ञापन