परवेज अख्तर/गोपालगंज:- मंगलवार को देश के अलग-अलग राज्यों से 103 प्रवासी मजदूर भोरे पहुंचे।इसमें से महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और दिल्ली से आए 43 मजदूरों को गांधी स्मारक उच्च विद्यालय और राजकीय मध्य विद्यालय भोरे में बनाए गए प्रखंडस्तरीय क्वारंटाइन सेन्टरों पर 21 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया।
विज्ञापन
जबकि 60 अन्य मजदूरों को रेफरल अस्पताल भोरे में स्क्रीनिंग कराने के बाद होम क्वारंटाइन रहने के लिए उनके घर भेज दिया गया। इसकी जानकारी देते हुए रेफरल अस्पताल भोरे के स्वास्थ्य प्रबन्धक कामरान अहसन ने बताया कि गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के क्वारंटाइन सेंटर पर 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा कर चुके 14 लोगों को मंगलवार को छोड़ दिया गया।