परवेज अख्तर/गोपालगंज:-जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के संख्या के कारण जिला प्रशासन भी सक्रिय होते जा रहा है।अब जिला मुख्यालय में लॉक डाउन का निगरानी तीसरी आंख अर्थात ड्रोन कैमरा से किया जा रहा है। इसी बीच शहर के कुछ इलाके में जिला प्रशासन के आदेश का उल्लंघन कर कपड़ा, परचून व जुता-चप्पल की दुकान खुल रही हैं। वैसे दुकानों पर निगरानी रखने के लिए अब नगर थाना पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद ले रही है।
ड्रोन कैमरे में जिस दुकानदार की दुकान आदेश को ताक पर रख कर खुली देखेगी, उन दुकानदारों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लघंन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा।सनद रहे कि लॉकडाउन के दौरान शहर के चंद्रगोखुल रोड, मेन रोड, सिनेमा रोड में रमजान की खरीदारी करने के लिए लोग रहे हैं। जिला प्रशासन के आदेश का उल्लंघन कर कुछ दुकानदार अपनी दुकानों को खोल रहे हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से शहर के मेन रोड, चंद्रद्रगोखुल रोड, पुरानी चौक व सिनेमा रोड सहित अन्य बाजार व मार्केट पर नजर रख रही है।
नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि ड्रोन की मदद से शहर के सभी मुख्य मार्ग की दुकान की वीडियो ग्राफी कराई जा रही है। ऐसे में अगर कोई भी दुकानदार सरकारी आदेश का उल्लंघन करते पाए जाएंगे तो उनपर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ जुर्माना भी वसूला जाए। शहर में पुलिस जो भी कर रही है लेकिन ग्रामीण इलाकों में भय व दहशत के बीच लॉक डाउन का उलघन खूब हो रहा है