परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के हसनपुरा प्रखण्ड के सहुली स्थित कुछ कोरेंटाइन केंद्रों पर रह रहे प्रवासियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। जिसकी सूचना पाकर प्रखण्ड राजद अध्यक्ष शारिक इमाम ने सहुली कोरेंटाइन केंद्र में रह रहे प्रवासी लोगों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि कुछ असुविधा इन लोगों को हो रही है। जिसके बारे में बीडीओ से बात कर सही करने का आश्वासन दिया। इन कोरेंटाइन केंद्रों पर बिजली, खाना आदि में कुछ दिक्कतें हो रही हैं। मेन्यू के अनुसार भोजन उपलब्ध नही करवाया जा रहा है। सिर्फ खाने में परवल की सब्जी दी जा रही है। जिसकी भी जानकारी बीडीओ को दिया।
बता दें कि सहुली पब्लिक उच्च विद्यालय में 75, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसन्तनगर में 9, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलकथू में 17 मध्य विद्यालय महुअल महाल में 22, रजनपुरा मध्य विद्यालय में 4, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवालय हिंदी में 11, हसनपुरा मध्य विद्यालय में 47, उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमासी में 16, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महमूदपुर में 3, चांद परसा मध्य विद्यालय में 11, पकड़ी मध्य विद्यालय में 9, मध्य विद्यालय सहुली में 78, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय सहुली में 14, प्राथमिक विद्यालय सहुली बालक में 20, कृषि भवन सहुली में 59, मध्य विद्यालय उसरी बुजुर्ग में 46, मध्य विद्यालय धनवती में 90, चन्द्रवदन हाई स्कूल धनवती में 119, गांधी स्मारक हाई स्कूल लहेजी में 26 प्रवासी कोरेण्टाइन कर रहें हैं।