गोपालगंज : बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस नए अपडेट के मुताबिक 37 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. जिसमे से 9 मामले गोपालगंज के है इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1363 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को दूसरी अपडेट जारी की गई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य के 6 जिलों से 37 नए मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के द्वारा जारी आज के दूसरे अपडेट में नालंदा जिला से 5, बेगूसराय से 14, पूर्णिया से 1, नवादा से 1, मुंगेर से 7 और गोपालगंज से 9 नये मामले सामने आए हैं.
Gopalganj Corona Update
गोपलगंज के सभी मरीज गोपालगंज सदर के है इसकी खबर पा कर लोगों में दहसत का माहौल है लोग सहमे हुए है की कही उन्हें भी कोरोना न हो जाये इसको लेकर प्रसाशन हाई अलर्ट पर है.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सबसे ज्यादा दिल्ली से आने वाले 218 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बंगाल से 33, महाराष्ट्र से 141, हरियाणा से 36, गुजरात से 139, छत्तीसगढ़ से 3, मध्य प्रदेश से 5, चंडीगढ़ से 2, राजस्थान से 16, तमिलनाडु से 2, झारखंड से 3, उत्तर प्रदेश से 21, कर्नाटक से 6, पंजाब से 3, केरल से 4, तेलंगाना से आने वाले 6 प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. 13 लोग ऐसे शामिल हैं, जिनके लोकेशन का पता नहीं चला है.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में अब तक 48488 कोरोना टेस्ट हुए हैं. जिसमें 1363 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. 651 प्रवासी मजदूरों के आंकड़े के मुताबिक बिहार में कोरोना मरीजों का 49.09 प्रतिशत सिर्फ इसी से जुड़े हैं. बता दें कि 13 मई को मुंबई से खगड़िया आये एक मरीज की मौत शनिवार को हो गई थी.