​रेफरल अस्पताल को शुरू कराने का अनशन पांचवें दिन समाप्त

0

परवेज़ अख्तर/दरौली/ सिवान :- गुरुवार को पांच बजे एसडीएम अमन समीर एवं एसएपी कांतेस मिश्रा दोन पहुंच आमरण अनशन पर बैठे युवकों से बातचीत कर जूस पीला अनशन समाप्त करवाया। उन्होंने अनशन कर रहे अनशन कारियों को आशश्वान दिया कि आप पांच सदस्यीय टीम बनाकर सिवान आए एवं प्रभारी जिलाधिकारी से बातचीत कर इस रेफरल अस्पताल चालू करने में हर संभव मदद किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक माह में अस्पताल चालू कराने में प्रशासन के तरफ से कोई पहल नहीं होगी तो फिर से आप अनशन शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि अनशनकारियों का मानना है कि यह अनशन वरिय एवं पुलिस बल पूर्वक दबाव के बाद अनशन समाप्त हुआ। उनका कहना है कि एसडीएम एवं एएसपी के लौटने के बाद जबरन अनशन समाप्त कराने से तनाव पूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करने की नौबत आ गई थी। हालांकि जिले के वरीय अधिकारियों एवं स्थानीय प्रशासन के दबाव में अनशन कारियों ने अपना अनशन समाप्त कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्वास्थ्य विभाग में रेफरल अस्पताल के नाम से नहीं बना दोन का भवन

जिले के दरौली प्रखंड क्षेत्र के दोन स्थित रेफरल अस्पताल को चालू कराने को ले गुरुवार को पांचवें दिन भी प्रखंड के युवाओं का अनशन जारी रहा हालांकि देर शाम इस अनशन को समाप्त कर दिया गया। इधर गुरुवार को अनशन के दौरान आए एमएलसी भाजपा एमएलसी टुना जी पांडेय पहुंच इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से बातचीत की। इस दरम्यान स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जो भवन रेफरल अस्पताल के नाम पर बना हुआ वह स्वास्थ्य विभाग में रेफरल अस्पताल के नाम से है ही नहीं। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिस दिन यह भवन स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द हो जाएगी उसके एक सप्ताह के अंदर रेफरल अस्पताल शुरू कर दिया जाएगा। उसके बाद एमएलसी टुन्ना पांडेय भी अपने पैड पर लिख कर इस भवन को स्वास्थ्य विभाग को सौंप कर जल्द से इस को चालू करवाने का आश्वासन दे अनशन तोड़ने की अपील की। उसके बावजूद भी अनशन कर रहे युवकों द्वारा यह कह कर अनशन जारी रखा आप को चाहें जितने भी दिन समय लगे आप चालू करवाएं। हमलोगों का अनशन अस्पताल चालू होने तक जारी रहेगा। हालांकि प्रशासन प्रखंड कृषि पदाधिकारी विक्रमा मांझी को दंडाधिकारी नियुक्त कर दिया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक डाक्टर की जांच टीम पहुंच कर अनशन पर बैठने वालों की स्वास्थ्य की जांच की। आमरण अनशन पर अनूप कुमार शर्मा, विद्या सागर बैठा, सतीश कुमार, सुभाष चंद्र सिंह, दिवाकर तिवारी बैठे हुए हैं। काफी संख्या में लोगों का समर्थन मिल रहा है। ‌[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]