परवेज अख्तर/सिवान :-जिले के हसनपुरा प्रखण्ड के उसरी धनवती मध्य विद्यालय से 25 व किसान भवन सहुली से 12 कोरेण्टाइन कर रहे लोगों में गुरुवार को चिकित्सिका डॉक्टर माहेकायनात द्वारा 37 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। वही इन लोगों के बीच डिस्चार्ज का प्रमाण पत्र देकर 14 दिनों तक घर में क्वॉरेंटाइन करने का भी निर्देश दिया गया। वहीं 5 नए प्रवासी लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग करके कोरेण्टाइन करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान डॉक्टर माहेकायनात ने बताया कि कुछ लोगों का 15 दिन पूर्ण होने, तो कुछ लोगों को बीपी, शुगर, किडनी प्रॉब्लम के साथ-साथ 60 वर्ष के ऊपर लोग जो थे उन्हीं लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। वही सहुली के कृषि भवन से 12 को डॉ. महेंद्र कुमार द्वारा डिस्चार्ज किया गया। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि छोटेलाल प्रसाद, शिक्षक मोहम्मद निजामुद्दीन, वीरेंद्र प्रसाद, संतोष कुमार साहनी, जयप्रकाश राम, शमशुल जोहा, मुंगालाल चौधरी सहित दीपक कुमार ब्याहुत व अन्य लोग उपस्थित थे।
हसनपुरा में उसरी धनवती व किसान भवन सहुली कोरेण्टाइन सेंटर से 37 लोगों को किया गया डिस्चार्ज
विज्ञापन