परवेज अख्तर/सिवान :- सीवान शहर के डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सह क्लस्टर हेड वी आनंद कुमार ने डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल बिहार जोन ‘ए’ के क्षेत्रीय निदेशक डॉ यु0एस0 प्रसाद के निर्देश मे शिक्षकों शिक्षिकाओं का तीन दिवसीय ऑनलाइन ट्रेनिंग संपन्न हो गया। ऑनलाइन ट्रेनिंग का उद्घाटन डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के निर्देशिका डॉ निशा पेशीन के द्वारा सोमवार को किया गया था। ।अपने उद्घाटन भाषण में डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमिटी नई दिल्ली की निर्देशिका डॉक्टर निशा पेशीन ने कहा इस वैश्विक महामारी में शिक्षकों शिक्षिकाओं की व्यवस्था में यह प्रोग्राम निखार लाएगा । यह प्रोग्राम प्राचार्य, शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों सभी के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्राचार्य सह क्लस्टर हेड आनंद कुमार ने निर्देशिका महोदया का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्राचार्य, मास्टर ट्रेनर, शिक्षक, शिक्षिकाओं को साधुवाद दिये एवं सतत अध्ययनशील एवं जिज्ञासु बने रहने का सलाह भी दिया गया।
डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल में शिक्षक शिक्षिकाओं का तीन दिवसीय ऑनलाइन ट्रेनिंग संपन्न
विज्ञापन