परवेज अख्तर/सिवान :- दरौली रेफर मरीज को सीवान लेकर जा रही एंबुलेंस दरौली-मैरवा मुख्य मार्ग पर दोन गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चालक सहित चार लोग घायल हो गए। एंबुलेंस पलटी हुए देख आसपास के गांव के ग्रामीण आकर एंबुलेंस को सीधा कर उसमें घायल सभी को बाहर निकला गया। एंबुलेंस पलटने की सूचना पर सीओं आनंद कुमार गुप्ता व थानाध्यक्ष संजीव कुमार मौके पर पहुच सभी घायलों को इलाज के लिए एक दूसरी एंबुलेंस से सीवान भेज दिया गया। जानकारी है कि शुक्रवार को दरौली निवासी युवक संदीप गुप्ता का पैर पेड़ से गिरने से टूट जाने से दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस के द्वारा सीवान ले जा रहें थे कि दोन के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे कुछ लोगों को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई। एंबुलेंस में सवार एक ड्रेसर कन्हैया ओझा, चालक कन्हैया राम, रेफर मरीज संदीप गुप्ता व एक मरीज का अटेंडेंट अनिल गुप्ता घायल हो गए। ग्रामीण चारों को एंबुलेंस से निकल कर बाहर किया गया।
दरौली में रेफर मरीज को ले जा रहीं एंबुलेंस अनियंत्रित हो पलटी, चालक, ड्रेसर, मरीज सहित चार घायल
विज्ञापन