परवेज अख्तर/सिवान :-लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता और जनसेवक के बीच सीधा संवाद करते हुए युवा नेता इंजीनियर सत्यम दुबे रघुनाथपुर एवं हुसैनगंज प्रखंड के दर्जनों क्वारन्टीन सेंटर पर जाकर प्रवासी लोगों के समस्याओं को सुना एवं त्वरित कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन से आग्रह किया।
अनेकों केंद्रों पर लोगों ने स्वास्थ्य जांच ,खाना, साबुन,किट,मास्क,गंजी नही मिलने की शिकायत लोगों ने किया नरहन,मिर्जापुर, राजपुर के केंद्रों पर लोगों ने एक एक व्यक्ति की बीमार होने की सूचना दी जिसे युवा नेता श्री दुबे ने रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल के डॉ. संजीव सिंह को बताया । उन्होंने तुरन्त डॉक्टरों के टीम को भेज कर उनकी जांच कराई तथा एक व्यक्ति को सीवान सदर अस्पताल भेजा गया ।
हुसैनगंज प्रखंड कवारेन्टीन सेंटर पर लोगों ने खाने की व्यवस्था ठीक बताई तथा मच्छरदानी की मांग की। युवा नेता ने जिला प्रशासन से रघुनाथपुर प्रखंड के हर सेंटर पर थर्मल स्कैनिंग कराने की मांग की तथा हुसैनगंज में सभी सेंटरो पर सभी प्रवासियों को मच्छरदानी देने की मांग की। युवा नेता श्री सत्यम दुबे ने सभी केंद्रों पर अपनी ओर से साबुन, मास्क का वितरण किया।
उन्होंने विगत तीन दिनों में रघुनाथपुर प्रखंड के नेवारी,टारी, गभीरार, कौसड़, कौसड़ मठिया,बडुआ, छितनी डुमरी,सारंग डुमरी,मुरारपट्टी, नवादा,रघुनाथपुर, हरपुर पंचायत भवन , नरहन मध्य विद्यालय, मिर्जापुर,राजपुर, अदमापुर, सुल्तानपुर, दुदहा, लगुसा, अमवारी,खुजवाँ, मदरस, चकरी,मीरपुर,जमनपुरा एवं हुसैनगंज प्रखंड के फरीदपुर, हुसैनगंज, बड़रम,हथौड़ा,करहनी, मड़कन, बड़का गांव टोले हथौड़ा,सिधवल इत्यादि केंद्रों का दौरा किया।
दौरे में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजाराम सिंह, प्रखंड अध्यक्ष करुणापति मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष आबिद हुसैन, अरविंद तिवारी, पूर्व मुखिया अंगद तिवारी, पूर्व मुखिया अरविंद पांडेय, सूरज यादव, रत्नेश सिंह, राजकिशोर चौरसिया, पूर्णवासी चौहान, आफताब आलम, सुरेश चौधरी इत्यादि लोग मौजूद थे।