परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतो के छात्र छात्राओं ने इस बार मैट्रिक के रिजल्ट आने पर काफी खुशी देखने को मिल रही है। खासकर गोल्डन कोचिंग के नाजरीन बानो 406, अविनेश शर्मा 451, सोनाली कुमारी 442, दयानिधि 413, प्रिंस कुमार गिरी 413 तथा उज्वल कुमार गुप्ता 444 तथा दरकशां नूर 322 प्राप्तांक पाकर मैट्रिक रिजल्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किये हैं।
विज्ञापन
















