परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के हसनपुरा प्रखण्ड के विभिन्न कोरेण्टाइन केंद्रों से शुक्रवार को 45 प्रवासी मजदूरों को डिस्चार्ज किया गया। जिसमें उसरी धनवती मध्य विद्यालय से 8, चंद्रबदन उच्च विद्यालय से 6, उसरी मध्य विद्यालय से 11, सरैयां मध्य विद्यालय से 6 लोगों को डॉ माहेकायनात द्वारा प्रमाणपत्र देकर डिस्चार्ज किया गया। जबकि सहुली छात्रावास से 10 प्रवासीयों को चिकित्सिको द्वारा डिस्चार्ज किया गया।
जबकि डॉ महेंद्र कुमार द्वारा बंसन्तनगर उत्क्रमित मध्य विद्यालय से 4 को डिस्चार्ज किया गया। इस दौरान डिस्चार्ज किए गए सभी प्रवासी मजदूरों को फिटनेस सर्टिफिकेट देकर होम क्वारेन्टाइन का हिदायत दिया गया। साथ ही अन्य प्रान्तों से आए नए मजदूरों को चिकित्सकों द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग कर विभिन्न क्वारेन्टाइन सेंटरों पर रखा गया। मौके पर शिक्षक व मुखिया प्रतिनिधि छोटलाल साह, दीपक कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।