उचकागांव में कुचायकोट के गैस उपभोक्ताओं के लिए कोरोना योद्धा बने उचकागांव और थावे के गैस एजेंसी कर्मी

0
corona yodha

परवेज अख्तर/गोपालगंज :- जिले के कुचायकोट प्रखंड के गौरीशंकर इंडेन गैस एजेंसी के किसी कारण वश टर्मिनेट हो जाने के बाद उचकागांव प्रखंड के उचकागांव इंडेन गैस एजेंसी अमठा भुवन और थावे प्रखंड के आसमां इंडेन गैस एजेंसी के कर्मी कुचायकोट प्रखंड के लगभग 67 सौ गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान दोनों गैस एजेंसियों के कर्मी गैस सिलेंडर के लिए एक कॉल के माध्यम से डिमांड मिलते ही गैस एजेंसी के वाहन के साथ भरे हुए सिलेंडर लेकर उपभोक्ताओं के दरवाजे पर पहुंच रहे हैं और उन्हें इस कोरोना महामारी के दौरान भी बेहतर सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। गैस एजेंसी के माध्यम से बेहतर सुविधा मिलने के बाद उपभोक्ताओं में काफी संतुष्टि नजर आ रही है।

इस संबंध में इंडेन गैस एजेंसी के प्रबंधक सह भाजपा के जिला मंत्री इंजीनियर सुदामा मांझी ने बताया कि इस लॉक डाउन के दौरान भी गैस सिलेंडर के उपयोग में कोई कमी नहीं आई है। लॉक डाउन के दौरान भी 60 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता गैस सिलेंडर का प्रयोग कर रहे हैं। गैस एजेंसी के कर्मियों द्वारा डोर टू डोर होम डिलीवरी के माध्यम से भरे हुए गैस सिलेंडर सभी उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जा रहा है।