परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित मिटिंग हॉल में सोमवार को बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह व सीओ प्रभात कुमार के नेतृत्व में अनलॉकडाउन वन को ले एक बैठक की गई। बैठक दो पालियों में की गई। प्रथम पाली में मुखिया व पंचायत सचिव शामिल थे। जबकि द्वितीय पाली में प्रमुख व सभी पंचायत समिति सदस्य शामिल रहे। इस दौरान बीडीओ डॉ श्री सिंह ने कहा कि सरकार ने एहतियात के तौर पर लॉकडाउन को हटाकर आपको स्वयं सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंप दिया है।
क्योंकि लॉकडाउन से लोगों के समक्ष भूखमरी जैसी समस्या उत्पन्न होने के कारण एसा कदम उठाया है। अभी हम लोग कोरोना पर बिजयी हासिल नहीं किये है। कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसलिये सावधानी बरतते हुये लोगों को जागरूक करें। हमेशा मास्क का प्रयोग करे। अब आपको कहीं भी जाने के लिये कोई पास की आवश्यकता नहीं है। आप कहीं भी जा सकते है.बसर्ते आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.मास्क हमेशा लगाये. रात्री 9 बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू जैसा माहौल रहेगा।जिसे पालन करना जरुरी है।
15 जून के बाद सभी कोरेंटिन सेंटर बंद कर दिया जायेगा।वहीं अनावश्यक रुप से अफवाहें उठा रहे है कि मुखिया के खाते में 9-9 लाख रुपया आया है। एसी बात नहीं है।अभी पैसा नहीं आया है।जो भी प्रखण्डस्तरीय व पंचायतस्तरीय व होम कोरेंटिन में प्रवासी मजदूर रहे है।उनमें पांच-पांच किलो फ्रि में चावल का वितरण किया जायेगा। सीओ प्रभात कुमार ने कहा कि सभी काम करें, लेकिन मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
मौके पर उपप्रमुख निर्मला देवी, जेई बलिंद्र पंडित, प्रमोद कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि नोमान अहमद उर्फ कक्कू के अलावे मुखिया अनुप मिश्र,अनिल सिंह, राजेश ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि छोटेलाल साह, मोतीलाल प्रसाद,इकबाल छोटे,नकूल यादव व बीडीसी में रहमुद्दीन,अरविंद पासवान,दिलीप शर्मा आदि सहित पंचायत सचिवों में शत्रुघ्न सिंह,अवधेश कुमार ओझा, रामबचन सिंह के आदि उपस्थित थे.