परवेज अख्तर/सिवान :- बसंतपुर में स्थापित दो कोरेंटिन सेंटर के दो प्रवासियों की कोविड-19 को जांच रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया. पॉजिटिव हुए प्रवासीयों में से एक 24 मई व दूसरा 25 मई को रेड जोन एरिया सूरत से बसंतपुर पीएचसी पहुंचे थे. जहां उनकी स्क्रीनिंग कर मुख्यालय के दो कोरेंटिन सेंटर में एहतियात के तौर पर शिफ्ट कर दिया गया। मेडिकल टीम द्वारा लगातार की जा रही स्क्रीनिंग के दौरान बुखार, खांसी व सर्दी के लक्षण देख शुक्रवार की रात स्थानीय प्रशासन ने प्रखंड के कई कोरेंटिन सेंटर से 9 संदिग्ध प्रवासियों को जांच में सिवान भेजा।
जांच में गये 9 संदिग्धों में बुधवार की शाम दो प्रवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं इनमे से दो प्रवासी सोमवार को भी पॉजिटिव हुए थे। उसके बाद प्रशासन अलर्ट हो गई है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार रविरंजन ने बताया की शुक्रवार की रात जांच में गये 9 प्रवासियों में से बुधवार को भी दो प्रवासी पॉजिटिव पाए गए है।अब जांच में गये 9 प्रवासीयों में से 4 प्रवासी पॉजिटिव है।