सिवान में टिकट दलाल इरशाद अली अंसारी को चलती ट्रेन से आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान :- रेलवे टिकटों की मांग व कालाबाज़ारी को देखते हुए टिकट दलाली की रोकथाम हेतु आरपीएफ के पीसीएससी अतुल कुमार श्रीवास्तव व डीएससी ऋषि पांडेय द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार शनिवार को निरीक्षक अजय कुमार सिंह, सीआइबी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, सीआइबी के उप निरीक्षक संजय कुमार राय के नेतृत्व में डाउन वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर कोच संख्या एस 5 से एक टिकट दलाल को गिरफ्तार कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त टिकट दलाल दिल्ली में रहकर रेल टिकट का गोरखधंधा करता था। गिरफ्तार टिकट दलाल असांव थानाक्षेत्र के मझवलिया भवानी निवासी इरशाद अली अंसारी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जो दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन, मैदान फ्लोर, कालका जी, में रहता है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ के बाद उसके मोबाइल की जांच की गई तो पाया गया कि उसके द्वारा पर्सनल आइआरसीटीसी यूजर बनाकर कई ई-टिकट बनाया गया है। इस दौरान जांच के क्रम में उसके बैग से एक लैपटॉप बरामद हुआ। उक्त युवक के लैपटॉप, मोबाइल के व्हाट्सएप, मेल आदि से करीब 563 अदद आइआरसीटीसी पर्सनल यूजर आइडी का डिटेल मिला। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह 2016 से हीं टिकट दलाली में संलिप्त है।

इसके द्वारा करीब आठ मोबाइल नंबर, 10 से ज्यादा मेल आईडी, 05 बैंक एकाउंट आदि का प्रयोग किया जाता है। इसके आईडी को चेक कर करीब 25 अदद ई-टिकट जिसकी कीमत करीब 69 हजार 635 रुपये (जिनपर यात्रा शेष है) व 17 अदद ई-टिकट जिसकी कीमत 29 हजार 34 रुपये (जिनपर अभी यात्रा शेष है) बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक द्वारा अबतक करोड़ो रूपये के 5000 से ज्यादा ई-टिकट बनाकर ब्लैक किया जा चुका है। जिसके आधार पर उपरोक्त व्यक्ति को रेलवे टिकट दलाली के जुर्म में धारा- 143 RA के तहत गिरफ्तार किया गया